text
stringlengths 0
62k
|
|---|
इस कारण विस्थापितों को विभिन्न कठिनाइयों और समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, किंतु विस्थापितों के बार-बार आग्रह के बावजूद उन्हें सुलझाने की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
|
# मैराथन दौड़ की दूरी कितनी होती है — 26 मील, 385 गज
|
आईबीएनलाइव के आने से पहले एनडीटीवी.कॉम भारत के टेलीविजन चैनलों से जुड़ा सबसे लोकप्रिय पोर्टल था। आईबीएनलाइव.कॉम ने जिस तेजी से सफलता की ओर कदम बढ़ाए उसने एनडीटीवी.कॉम पर भी दबाव बनाया और करीब एक साल पहले इस पोर्टल का पुनर्गठन किया गया। जानी−मानी मीडिया हस्ती प्रणय राय के नेतृत्व वाले एनडीटीवी समूह के इस सफल पोर्टल का संचालन एनडीटीवी कनवरजेंस नामक कंपनी करती है जिसने प्रख्यात अमेरिकी कंपनी जेनपेक्ट के साथ मिलकर भारत में मीडिया आउटसोर्सिंग की शुरूआत की। भारत में टेलीविजन चैनल के वीडियो को ऑनलाइन उपलब्ध कराने के मामले में भी एनडीटीवी को अग्रणी माना जाता है। हालांकि उसने इन वीडियो पर शुल्क लगाया था जो बाद में आईबीएनलाइव द्वारा निरूशुल्क वीडियो सुविधा मुहैया कराए जाने पर हटा लिया गया। एनडीटीवी.कॉम आज भी एक बड़ी इंटरनेट प्रापर्टी है। इस समूह के और भी कई पोर्टल हैं जिनमें एनडीटीवीट्रेवल्स.कॉम, एनडीटीवीगैजेट्स.कॉम, एनडीटीवीशॉपिंग.कॉम, डॉक्टरएनडीटीवी.कॉम आदि खूब पढ़े और इस्तेमाल किए जाते हैं।
|
पूछताछ में एक आरोपी ने बताया कि जब हमने देसा को ऑटो में बैठाया तो महिला ने किसी प्रकार को विरोध नहीं किया, जिससे हमारी हिम्मत बढ़ गई और हम दूसरे रास्ते पर चल पड़े।
|
ग्वालियर। Loading. . . मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक युवती ने समलैंगिक संबंध बनाने के दबाव में आत्महत्या कर ली।
|
ओबामा को अमेरिकी अर्थव्यवस्था सुधारने केलिए रोजगार के नए अवसर पैदा करने होंगे, क्योंकि यह उनका चुनावी मुद्दा भी रहा है और अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए जरूरी भी है।
|
गोरखपुर में पिछले पांच दिनों में 60 बच्चों की मौत एक त्रासदी है! गोरखपुर में बच्चों के जापानी मस्तिष्क ज्वर (इंसेफेलाइटिस) का पहला केस 1978 में आया था। तब से अब तक से 5000 से अधिक बच्चों की मौत हो चुकी है!
|
जाने का सही समय: नवंबर से फ़रवरी के बीच का समय बहुत बेहतर है।
|
ज्ञात रहे कि अफ़ग़ानिस्तान में ईदे फित्र की छुट्टियों के अवसर पर तालेबान गुट के साथ संघर्ष विराम से शांति स्थापना की आशा में वृद्धि हो गयी थी।
|
एक रिपोर्ट के मुताबिक, मई में दुबई और चीन को 97 हाथी बेचे गए।
|
यही वजह है कि चीन और अमेरिका जैसे देश भी पाकिस्तान से हट कर भारत पर ज़्यादा ध्यान देने लगे हैं।
|
भारत मां के इस भक्त के 161 साल बाद अवशेष मिले.
|
टेलिकॉम मिनिस्टर कपिल सिब्बल ने इंटरनेट कंपनियों से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से जुड़ी कथित अपमानजनक, और गलत सामग्रियों को हटाने के लिए कहा है।
|
तीनपहाड़-बाबपुर पथ के बीच क्रशर के पास सोमवार को धमधामिया की ओर से आ रहे बिना नंबर का टेम्पो दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में टेम्पो पर सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई । करीब दर्जनभर लोग घायल हो...
|
मंगलवार को भी बच्चों ने पौधे लगाकर सेल्फी ली।
|
भगवान श्रीकृष्ण ने कहा कि तुम युद्ध ही नहीं देखोगे बल्कि इस युद्ध के निर्णायक भी तुम्हीं होंगे।
|
प्रदेश सरकार ने माना कि राज्य के सरकारी अस्पतालों में स्पेशलिस्ट और सुपर स्पेशलिस्ट चिकित्सकों को लेकर थोड़ी दिक्कत है।
|
ऐसे लोगों को ठीक से नींद नहीं आती है और एक बात को बार बार दोहराते हैं।
|
चोर को महंगी पड़ी नींद!
|
ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने गुरुवार को गृह मंत्री राजनाथ सिंह के उस.
|
बग्घी में केवल वह ही विराजमान थे।
|
सुमारे 40 हजार मंदिरांतून दररोज प्रसाद वाटप केले जाते.
|
हमारे बच्चों को उन स्कूलों में प्रवेश दिया जाए, जो कंपनी के द्वारा चलाए जा रहे हैं, युवाओं को प्लांट में रोजगार दिया जाए।
|
इसे बनाने में अमेरिका, ब्रिटेन और पाकिस्तान समेत 10 देशों के वैज्ञानिकों ने मदद की है.
|
निर्धार यात्रेदरम्यान त्यांना महत्त्वाची कामे असतील म्हणून ते आले नसतील, असा चिमटा राष्ट्रवादी काँग्रेसचे नेते आ.
|
मास्टर जी : 15 फलों के नाम बताओ ! पप्पू : पपीता ! मास्टर जी : बहुत अच्छे ! पप्पू : सेब ! मास्टर जी : शाबाश ! पप्पू : लीची ! मास्टर जी : बहुत अच्छे, 3 हो गए ! बाकी 12 के नाम बताओ !! पप्पू : 1 दर्जन केले !! Hindi in …
|
'ये जवानी है दीवानी' का गाना 'बलम पिचकारी. . . ' तो युवाओं के जुबां पर चढ़ा है।
|
धोनी इससे खुश नहीं थे।
|
सूर्य अगर कमजोर हो जाए तो मान-सम्मान और धन की कमी बनी रहती है।
|
एएमयू में कैंडल जलाकर विरोध प्रदर्शन करते एएमयू छात्र नेता।
|
हालाँकि ऐसा नहीं है कि इन बाहरी देशों में कोई अपराध ही नहीं होते। होते हैं और गंभीरतम भी होते हैं। परन्तु यह हर नागरिक जानता है कि कानून के खिलाफ कुछ भी किया तो उसे बख्शा किसी कीमत पर नहीं जाएगा और यही डर अपराधी मनोवृति को काफी कुछ काबू में रखता है, आम नागरिकों को कानून पर और उसके रखवालों पर विश्वास बना रहता है और उसे अपनी सुरक्षा के मूल अधिकार लेने के लिए अपने काम छोड़कर घड़ी घड़ी सड़कों पर आन्दोलन के लिए नहीं उतरना पड़ता।
|
सऊदी अरब के तेल ठिकानों पर ड्रोन हमले के बाद अमेरिका एक्शन में है.
|
वन बेल्ट वन रोड प्रौजैक्ट पर भारत का रुख साफ होने के बावजूद यह मुद्दा PM मोदी और राष्ट्रपति जिनपिंग की इस सप्ताह होने वाली अनौपचारिक शिखर बैठक में उठ सकता है। चीनी विदेश मंत्रालय की वैबसाइट पर जारी बयान में उपविदेश मंत्री कोंग शियानयू ने कहा कि अनौपचारिक वार्ता का मतलब है, दोनों नेता मित्रतापूर्ण माहौल में सहयोग बढ़ाने के लिए विचारों का आदान-प्रदान कर सकते हैं। यह न सिर्फ दोनों देशों और लोगों बल्कि इस क्षेत्र एवं विश्व के शांतिपूर्ण विकास के लिए भी अहम है।
|
एसीएम ने कहा कि जिन लड़कियों ने उत्पीड़न के मामले में मैंने मैनेजमेंट से बात की लेकिन उन्होंने आरोपों को निराधार बताया है.
|
अब ध्यान लगाए: जिसकी कांति कपूर के समान शुभ्र है, जो शुभ्र वस्त्र परिधान की हुई हैं. विविध आभूषणों से विभूषित जो कमल में निवास करती हैं, जिनके मुख पर स्मित है, जिनका सौंदर्य शरद ऋतु की चंद्रकला समान है, जिनके नेत्र तेजस्वी हैं और चार भुजाएं हैं, जिनके दो करों में कमल हैं और जो दो हाथों से अभय एवं वरदान दे रही हैं, साथ ही दो हाथी अपने सूंड से जल छोडकर जिन्हें अभिसिंचित कर रहे हैं, ऐसी महालक्ष्मी का मैं ध्यान करता हूं.
|
लंबे समय से इस बात की चर्चा हो रही थी करीना कपूर करण जौहर की अगली फिल्म में नजर आ सकती हैं. इन चर्चाओं के बाद करीना ने भी ये कंफर्म कर ही दिया कि वह करण की फिल्म में काम करने जा रही हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म में करीना के साथ अक्षय कुमार नजर आएंगे.
|
यह पहली बार नहीं है कि चीन में राहगीरों ने सड़क हादसे के बाद पीड़ितों की मदद के लिए मिलकर भारी वाहनों को उठाया है।
|
4. सौंदर्य संबंधी अनेक समस्याओं का समाधान नींबू में है। सौंदर्यवर्धकों में नींबू श्रेष्ठ व सर्वत्र उपलब्ध होकर तत्काल उपयोग में लिया जा सकता है. इसके मात्र रस को लगाने से चेहरे की त्वचा में चमक आ जाती है. मुहासे को दूर करने के लिए भी यह उपयोगी है. नीबू में सर से पैर तक सौन्दर्य बढ़ाने की क्षमता है, सर की रुसी को बड़ा दुश्मन है यदि इसका रस सर के बालो के जड़ में रगडा जाए तब रुसी फ़ौरन नष्ट हो जाती है. पानी में इसका रस लगाकर बाल धोने से उनमे चमक आजाती है. नीबू के अनेक शेम्पू आज बाजार मी सुलभ है.
|
कांग्रेस ध्यान बंटाने के लिए असत्य को ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रही है।
|
सरकार एक विशेष नियम बनाने जा रही है, जिसके तहत डॉक्टरों को कंपनियां सिर्फ 1000 रुपए तक के ही तोहफे दे सकेंगी।
|
इस दौरान अणुव्रत समिति हांसी के अध्यक्ष श्री अशोक कुमार जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महिपाल सिंह जैन, उपाध्यक्ष श्री सुभाषचन्द जैन, मंत्री पवन कुमार गर्ग, कोषाध्यक्ष श्री रमेश कुमार जैन, संगठनमंत्री श्री विनोद कुमार जैन, अणुव्रत समिति हांसी के सदस्य श्री अजय गोयल, श्री प्रवीण अग्रवाल, श्री अजयकुमार जैन, श्री विजय जैन, प्रेक्षा प्रशिक्षक श्री लाजपतराय जैन, श्री अमित गामड़िया, श्री सुनील जैन आदि ने आए अतिथियों का मोमेन्टो व साहित्य भेंट कर सम्मान किया।
|
हमारे देश में पिता की जिम्मेदारियों को स्वीकार करते हुए जहां परिवार का मुखिया अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहा है, वहीं बच्चों ने भी अब पिता के मजबूत कंधों के सहारे पारिवारिक सुख-सुविधा के आनंद का अनुभव करते हुए ‘पिता दिवस’ के आयोजन तक की अहमियत तक को आत्मसात किया है।
|
इसी प्रकार दूसरे कॉलेज भी क्षेत्र विशेष में अध्ययन कराने के लिए कोर्स कॉन्टेंट डिजाइन करते हैं. यहाँ वास्तविक जीवन की परिस्थियों से निपटने के लिए प्रोजेक्ट्स पर फोकस किया जाता है.
|
चार बरस की उम्र से ही श्रेया ने गाना शुरू कर दिया था.सोलह बरस की उम्र में उन्हें सा रे ग म प रियलिटी शो में संजय लीला भंसाली ने सबसे पहले नोटिस किया और फ़िल्म देवदास में उनके गाये गीत बैरी पिया.... को फ़िल्म फेयर अवार्ड मिला.
|
परिवार वाले उसे लेकर ट्रॉमा सेंटर भागे।
|
आपको तेज संगीत या शोर वाली जगह से दूर रहना होगा, ये आपकी सुनने की क्षमता पर थोड़ा प्रभाव डाल सकता है।
|
तापसी और पन्नू के लाइफ की सबसे अलग और कमाल की फिल्म होगी.
|
इसके अलावा, अन्य प्रमुख विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में मजबूती से भी रुपया पर नकारात्मक असर पड़ा।
|
धनु राशि: धनु राशि के जातकों के करियर की बात की जाए तो इस माह आप कार्यक्षेत्र में काफी अच्छा प्रदर्शन करेंगे और बिज़नेस में भी आपको जबरदस्त लाभ मिलेगा।
|
हमारे देश में भी अलग-अलग कालखण्डों में महिलाओं की स्थिति सुधारने के लिये काम किये गये।
|
Subsets and Splits
No community queries yet
The top public SQL queries from the community will appear here once available.